फेडरल बैंक ने तनूर में नई शाखा का किया उद्घाटन, केरल में बैंक की 600वीं शाखा

Federal-bank

मलप्पुरम (केरल), निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने मलप्पुरम जिले के तनूर में राज्य की अपनी 600वीं शाखा खोली है।

बैंक की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तनूर ब्लॉक पंचायत अध्यक्ष के. सलामथ ने हाल ही में नई शाखा का उद्घाटन किया।

फेडरल बैंक की कार्यकारी निदेशक शालिनी वारियर ने इस मौके पर कहा कि प्रबंधन को केरल में 600 शाखाओं की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की खुशी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ तनूर की शाखा फेड-ई-स्टूडियो के जरिए प्रदान की जाने वाली हमारी प्रमुख डिजिटल क्षमताओं से लैस है।’’