ज्यूड बेलिंगहम के गोल से इंग्लैंड ने बेल्जियम को 2-2 से बराबरी पर रोका

england10-1531586448

लंदन, ज्यूड बेलिंगहम के इंजरी टाइम में दागे सत्र के 22वें गोल की मदद से इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां मैत्री फुटबॉल मैच में बेल्जियम को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया।



रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर बेलिंगहम ने वेम्बले स्टेडियम में दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के पांचवें मिनट में गोल दागकर इंग्लैंड को लगातार दूसरी हार से बचाया। शनिवार को इंग्लैंड को ब्राजील के खिलाफ 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।



योरी टिलेमेंस ने 11वें मिनट में बेल्जियम को बढ़त दिलाई थी लेकिन इवान टोनी ने 17वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया।



टिलेमेंस ने 36वें मिनट में एक और गोल करके बेल्जियम को 2-1 से आगे किया। टीम ने अंतिम लम्हों तक बढ़कर बरकरार रखी लेकिन बेलिंगहम ने इंग्लैंड को बराबरी दिला दी।