लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की

05_10_2023-election_commission_1200_23547944

नयी दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैनात किए जाने वाले पर्यवेक्षकों के लिए सोमवार को यहां एक बैठक आयोजित की।

दिनभर होने वाली 1,800 पर्यवेक्षकों की इस बैठक के दौरान आयोग के वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न विषयों पर उन्हें संबोधित करेंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के भी विभिन्न सेवाओं से लिए गए पर्यवेक्षकों को संबोधित करने की संभावना है।

ये पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षक भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) और अन्य संबद्ध सेवाओं से लिए जाते हैं।

पर्यवेक्षकों को चुनाव की घोषणा से पहले मतदान वाले क्षेत्रों में तैनात किया जाता है। ये पर्यवेक्षक राज्यों में चुनावी प्रक्रिया की निगहबानी करते हैं और अधिकारियों की आंख और कान के रूप में काम करते हैं।