निर्वाचन आयोग ने बंगाल सरकार को संजय मुखर्जी को डीजीपी नियुक्त करने का निर्देश दिया

2024_3image_15_07_221493759electioncomission

कोलकाता,  निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किए जाने के 24 घंटे के भीतर मंगलवार को विवेक सहाय को पद से हटा दिया और राज्य सरकार को उनके स्थान पर संजय मुखर्जी को नियुक्त करने का निर्देश दिया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सहाय को वरिष्ठता क्रम के आधार पर नियुक्त किया गया था लेकिन चूंकि वह लोकसभा चुनाव खत्म होने से पहले मई के पहले सप्ताह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं तो इसलिए निर्वाचन आयोग ने मुखर्जी को डीजीपी नियुक्त करने को कहा है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1989 बैच के अधिकारी मुखर्जी डीजीपी के पद के लिए निर्वाचन आयोग को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा भेजी गयी तीन अधिकारियों की सूची में दूसरे स्थान पर थे।

निर्वाचन आयोग ने राज्य को तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने और मंगलवार शाम पांच बजे तक नियुक्ति की पुष्टि करने का निर्देश दिया है।