नयी दिल्ली,दिल्ली हवाई अड्डे की परिचालन डायल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने बांग्लादेश से 800 करोड़ टन से अधिक माल को विभिन्न विदेशी गंतव्यों तक पहुंचाया है।
डायल ने बयान में कहा, ‘‘बांग्लादेशी कार्गो के लिए ट्रांसशिपमेंट सुविधा पहली बार 26 फरवरी, 2023 को शुरू हुई, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिपिंग निर्यात कार्गो के तेज और लागत प्रभावी तरीके का मार्ग प्रशस्त हुआ। तब से दिल्ली हवाई अड्डे ने 80 लाख किलोग्राम (800 करोड़ टन) से अधिक सिलेसिलाए परिधान को स्पेन, नीदरलैंड और फ्रांस सहित यूरोपीय देशों को हवाई मार्ग से भेजने में मदद की है।’’
यूरोपीय संघ बांग्लादेशी परिधान के लिए दूसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। इसके बाद ब्रिटेन और कनाडा का स्थान है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा कि उसने अप्रैल, 2023 से जनवरी, 2024 के बीच 5.17 लाख टन से अधिक अंतरराष्ट्रीय कार्गो का परिवहन किया है।
इसमें कहा गया है, ‘‘सामान्य कार्गो के लिए किसी भी भीड़ से बचने के लिए बांग्लादेश कार्गो को संभालने के लिए पांच अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें बढ़ाई गई हैं।’’