रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान ‘अयोग्य’ कैडेट के लिए पुनर्वास सुविधाओं के विस्तार को मंजूरी दी

defence_minister_rajnath_singh1

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान चोटों के कारण ‘अयोग्य’ करार दिए गए कैडेट को प्रदान की जाने वाली पुनर्वास सुविधाओं के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

सेना द्वारा उन कैडेट के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई है जो प्रशिक्षण के दौरान चोट लगने के कारण घर लौटने को मजबूर होते हैं।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन कैडेट के लिए पुनर्वास सुविधाओं के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो प्रशिक्षण के कारण उत्पन्न वजहों से चिकित्सा आधार पर सैन्य प्रशिक्षण के अयोग्य हो गए हैं।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि कैडेट सशस्त्र बलों में अधिकारी के रूप में शामिल होने के इरादे से कम उम्र में सैन्य अकादमियों में शामिल होते हैं और वर्दी में देश की सेवा करने की प्रतिबद्धता दिखाते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें अयोग्य करार दिया जाता है।’’

मंत्रालय ने कहा कि दशकों से कैडेट और उनके माता-पिता ऐसे पुनर्वास अवसरों की मांग कर रहे हैं। इसने कहा कि हर साल लगभग 10 से 20 लोग चिकित्सा आधार पर अयोग्य हो जाते हैं।

हालांकि, बयान में यह स्पष्ट नहीं है कि पुनर्वास नीति के तहत कौन सी सुविधाएं दी जाएंगी।