नयी दिल्ली, रीयल एस्टेट कंपनियों के निकाय क्रेडाई ने राजस्थान सरकार से भिवाड़ी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने का अनुरोध किया है।
क्रेडाई ने कहा कि इससे शहर में आर्थिक गतिविधियों और रियल एस्टेट की मांग को बढ़ावा मिलेगा।
क्रेडाई के स्थानीय संगठन ‘क्रेडाई एनसीआर भिवाड़ी नीमराणा’ ने इस संबंध में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
संगठन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने राज्य सरकार से भिवाड़ी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर विचार करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने भिवाड़ी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए कुछ संभावित समाधान भी सुझाए, जिसमें भिवाड़ी को सीधे एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए अलग से सड़क बनाना भी शामिल है।
गुप्ता ने पत्र में अपील की, ‘भिवाड़ी की निरंतर वृद्धि और विकास के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से संपर्क वक्त की मांग है। हम राजस्थान सरकार से इन प्रस्तावों पर विचार करने का आग्रह करते हैं।’
पत्र में सुचारू यातायात संचालन के लिए भिवाड़ी में टोल प्लाजा को हटाने की मांग भी की गई है।