भ्रष्टाचार, कुशासन, राष्ट्र विरोधी एजेंडे को हवा देना ‘इंडिया’ गठबंधन की विचारधारा : मोदी
Focus News 15 March 2024नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर भ्रष्टाचार, कुशासन और राष्ट्र विरोधी एजेंडे को हवा देने का आरोप लगाया और कहा कि वह भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण को जड़ से उखाड़ फेंकने के पक्ष में हैं।
‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि’ योजना के लाभार्थियों की उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा लोगों के कल्याण के जरिए देश का कल्याण सुनिश्चित करना है।
लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबले के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने उन पर निशाना साधा और कहा कि वे दिन-रात उन्हें ‘गाली’ देने के एजेंडे पर साथ आए हैं।
कांग्रेस और आप ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य हैं। वर्तमान में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट भाजपा के पास हैं।
मोदी ने कहा कि ‘पीएम स्वनिधि योजना’ रेहड़ी-पटरी वालों के लाखों परिवारों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन रही है, जिन पर पिछली सरकारों ने कभी ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि वे अपमान सहते थे और इधर-उधर भागते थे क्योंकि उन्हें बैंकों से मुश्किल से ऋण मिलता था और उन्हें अत्यधिक ब्याज दरों पर पूंजी प्राप्त करनी पड़ती थी।
उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी’ ने यह सुनिश्चित किया है कि वे बैंकों से सरल दरों पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 62 लाख से अधिक लोगों को लगभग 11,000 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है।
इस कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री ने योजना के हिस्से के रूप में एक लाख रेहड़ी-पटरी वालों को ऋण वितरित किया, जिनमें 5,000 लोग दिल्ली के हैं।
उन्होंने पांच लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि ऋण चेक सौंपे। उन्होंने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के दो अतिरिक्त गलियारों की आधारशिला भी रखी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के दो नए गलियारों- लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ खंड को मंजूरी दी थी।
मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राष्ट्रीय राजधानी में गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शहरों में यातायात का बोझ कम करने और प्रदूषण को कम करने के लिए भी सरकार ईमानदार प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें तैनात की गई हैं और शहर की परिधि के आसपास एक्सप्रेस-वे के विस्तार और इसके मेट्रो नेटवर्क में वृद्धि पर जोर दिया गया है।
पिछली सरकारों पर समाज के वंचित वर्ग को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, “मैं गरीबी में रहा हूं। यही कारण है कि जिसको किसी ने नहीं पूछा मोदी उनको पूछता भी है और पूजता भी है।”
उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने बैंकों से कह दिया था कि रेहड़ी-पटरी वाले भाई-बहनों के पास यदि गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है तो चिंता मत कीजिए, ‘मोदी आपकी गारंटी’ लेता है।
उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों को उनके रिकॉर्ड और डिजिटल लेनदेन के उपयोग के आधार पर 10,000 रुपये, 20,000 रुपये और 50,000 रुपये के ऋण प्रदान किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक 62 लाख लाभार्थियों को 11,000 करोड़ रुपये की सहायता मिली है। उन्होंने खुशी जताई कि लाभार्थियों में आधे से अधिक महिलाएं हैं।
कोविड महामारी के दौरान पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत को याद करते हुए मोदी ने एक अध्ययन का हवाला दिया, जिसमें उनके अनुसार, कहा गया है कि रेहड़ी-पटरी वालों की आय कई गुना बढ़ गई है और खरीद के डिजिटल रिकॉर्ड भी उन्हें बैंक से लाभ प्राप्त करने में मदद कर रहे हैं।
मोदी ने बताया कि हर साल डिजिटल लेनदेन के साथ 1,200 रुपये का कैशबैक भुनाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि चार करोड़ पक्के घरों में से एक करोड़ घर शहरी गरीबों को आवंटित किए गए हैं।
झुग्गियों के स्थान पर पक्के मकान मुहैया कराने के व्यापक अभियान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि दिल्ली में 3,000 मकान पहले ही पूरे हो चुके हैं और 3,500 मकान पूरे होने वाले हैं।
उन्होंने अनधिकृत कॉलोनियों के तेजी से नियमितीकरण और 75,000 रुपये के आवंटन के साथ पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का भी उल्लेख किया।