कोहिमा, नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एस सुपोंगमेरेन जमीर ने कहा कि पार्टी राज्य की परंपरा, संस्कृति की रक्षा करने और नगा राजनीतिक मुद्दे और ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) की अलग राज्य की मांग का समाधान खोजने के लिए काम करेगी।
जमीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘राज्य की वर्तमान पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) सरकार केंद्र की आरएसएस-भाजपा सरकार द्वारा “नियंत्रित” है और किसी भी क्षेत्र में लोगों को कुछ भी देने में “विफल” रही है, चाहे वह नगा राजनीतिक समाधान हो, पूर्वी नगालैंड के लोगों द्वारा अलग राज्य की मांग हो या नगा परंपरा और संस्कृति और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा हो।’’
उन्होंने कहा, “पार्टी (कांग्रेस) का दृढ़ विश्वास है कि हमें राज्य के लोगों के लिए खड़ा होना चाहिए।”
उन्होंने दावा किया कि राज्य में पीडीए सरकार केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का गठबंधन है और दोनों सीधे तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा नियंत्रित हैं, जिसके कारण “राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और विकास की कमी है।”
उन्होंने कहा, “जमीनी स्तर के लोगों को उनकी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं… सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लाती है लेकिन यह कभी भी यहां के जमीनी स्तर के लोगों तक नहीं पहुंचतीं।”
उन्होंने कहा, “आज के युवाओं और महिलाओं के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है।”
जमीर ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर राहुल गांधी ने न केवल शिक्षित और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बल्कि पेंशनभोगियों के लिए और छोटे क्षेत्र के श्रमिकों, उद्यमियों, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए भी योजनाएं लाने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार का दुखद हिस्सा यह है कि सभी 60 विधायक विपक्ष-विहीन हो गए हैं और अब उन्हें केंद्र में आरएसएस-भाजपा द्वारा व्यवस्थित रूप से नियंत्रित किया जा रहा है। हम राज्य सरकार से किसी सकारात्मक राहत की उम्मीद नहीं कर सकते।’’
नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।
नगालैंड लोकसभा क्षेत्र के लिए अन्य दो उम्मीदवार सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेतृत्व वाले पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस उम्मीदवार चुम्बेन मरी और निर्दलीय उम्मीदवार हुइथुंग तुंगो लोथा हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीपीपी उम्मीदवार तोखेहो येप्टोमी ने नगालैंड लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी।