कोलकाता, कोल इंडिया लि. की तापीय बिजलीघरों को कोयला आपूर्ति 61 करोड़ टन के लक्ष्य को पार कर गई है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 27 मार्च तक 61.01 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह बिजली क्षेत्र को अबतक की सबसे अधिक कोयला आपूर्ति है।’’
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कोल इंडिया की कोयले की आपूर्ति पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 2.93 करोड़ टन अधिक है।
कंपनी के बयान के अनुसार, कोयला आधारित संयंत्रों में वर्तमान औसत दैनिक आपूर्ति 17.6 लाख टन है। यह बिजली क्षेत्र की बढ़ती मांग को दर्शाता है।
कोल इंडिया इस गर्मी में 250 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) बिजली की अनुमानित मांग के मद्देनजर उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
अधिकारी ने कहा कि 2022-23 में बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति 58.66 करोड़ टन थी। यह 56.5 करोड़ टन की प्रतिबद्धता से अधिक थी।
आंकड़ों के अनुसार, घरेलू कोयला आधारित बिजलीघरों में कोयले का भंडार 26 मार्च तक 4.71 करोड़ टन था। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.37 करोड़ टन अधिक है। .