चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने न्यूजीलैंड में अपने समकक्ष विन्सटन पीटर्स से की मुलाकात

download (1)

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड),  चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को न्यूजीलैंड में अपने समकक्ष से मुलाकात की। यह मुलाकात वांग यी के निर्धारित न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के तहत हुई।

उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विन्सटन पीटर्स ने न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन में वांग का स्वागत किया।

पीटर्स ने न्यूजीलैंड के संसद भवन में अपनी औपचारिक बैठक की प्रारंभिक टिप्पणियों में कहा “हमारी पिछली मुलाकात के बाद से कुछ महत्वपूर्ण विकास हुए हैं, कम से कम एक वैश्विक महामारी ने हमारे दोनों देशों को प्रभावित नहीं किया।”



हाल के वर्षों में न्यूजीलैंड के चीन के साथ आर्थिक संबंध मजबूत हुए हैं। न्यूजीलैंड 2008 में बीजिंग के साथ द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला पहला विकसित देश था।

वांग बुधवार को अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग से मिलने के लिए कैनबरा पहुंचेंगे। दोनों के बीच बातचीत हिरासत में लिए गए ऑस्ट्रेलियाई यांग हेंगजुन के मामले पर केंद्रित होने की उम्मीद है।