हाउसिंग डॉट कॉम अधिग्रहण के लिए सक्रिय नहीं, अच्छे अवसरों के लिए तैयार: सीईओ

article4149

नयी दिल्ली, हाउसिंग डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली प्रौद्योगिकी आधारित कंपनी आरईए इंडिया सक्रिय रूप से अधिग्रहण की तलाश में नहीं है।

आरईए इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ऐसे दिलचस्प अवसरों के लिए हमेशा तैयार है, जो कारोबार को बढ़ाने या नई प्रौद्योगिकी हासिल करने में मददगार हों।

उन्होंने बताया कि आरईए इंडिया अपने दोनों व्यवसायों – रियल एस्टेट वर्गीकृत मंच हाउसिंग डॉट कॉम और आवासीय ब्रोकरेज पोर्टल प्रॉपटाइगर डॉट कॉम को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। आरईए इंडिया, ऑस्ट्रेलिया स्थित आरईए समूह का हिस्सा है।

अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया कि निकट भविष्य में अधिग्रहण की कोई योजना नहीं है।

उन्होंने साथ ही जोड़ा कि, ‘‘अगर कोई दिलचस्प अवसर है, तो हम हमेशा तैयार रहते हैं। अगर कोई अवसर हमें बेहतर प्रतिभा लाने या उत्पाद अंतर को पूरा करने में मदद कर सकता है, या अगर हम उसमें एक दिलचस्प तकनीक देखते हैं, तो हम तैयार हैं। लेकिन, हम सक्रिय रूप से अधिग्रहण की तलाश में नहीं हैं।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा व्यवसायों के विकास और उन्हें मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।