सीसीआई जल्द ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर बाजार अध्ययन शुरू करेगा

ai

नयी दिल्ली,  निष्पक्ष व्यापार नियामक सीसीआई जल्द ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर बाजार अध्ययन शुरू करेगा।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की प्रमुख रवनीत कौर ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि एआई को लेकर बढ़ती चिंताओं को समझने के लिए यह अध्ययन किया जाएगा। हाल के दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में एआई अनुप्रयोगों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है।

कौर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम जल्द ही भारतीय बाजारों में एआई और एआई के उपयोग के संबंध में व्यापक समझ हासिल करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर एक बाजार अध्ययन शुरू करेंगे। इससे नवाचार और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए आयोग की तैयारियों में मदद मिल सकती है।’

उन्होंने इससे पहले जनवरी में कहा था कि सीसीआई जल्द ही व्यवसायों और सेवाओं पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रभाव के बारे में एक अध्ययन करने के लिए निविदा जारी करेगा।

चेयरपर्सन ने आगे कहा कि प्रतिबद्धता और निपटान पर नियम जल्द ही जारी किए जाएंगे। सीसीआई ने अगस्त 2023 में प्रतिस्पर्धा कानून के तहत प्रतिबद्धता और निपटान प्रावधानों के लिए मसौदा नियम जारी किए थे।