बीआरएस नेता केटी रामाराव ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की

kt-rao

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे ‘गैरकानूनी’ बताया।

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे रामाराव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भाजपा के हाथों में ‘दमन के मुख्य औजार’ बन गए हैं।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘बिना ठोस आधार के राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है और राजनीतिक प्रतिशोध ही उनका एकमात्र उद्देश्य है।’’

ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार किया।

बीआरएस की विधान परिषद सदस्य और रामाराव की बहन के. कविता को भी ऐसे ही मामले में ईडी ने हैदराबाद में पिछले दिनों गिरफ्तार किया था।