बोइंग के सीईओ इस साल पद छोड़ेंगे, बोर्ड प्रमुख भी होंगे सेवानिवृत्त

David-Calhoun-Boeing-Leadership-Next

वाशिंगटन, विमान बनाने वाले दिग्गज कंपनी बोइंग के सीईओ डेव कैलहौन इस साल के अंत में अपना पद छोड़ देंगे।

गौरतलब है कि प्रसिद्ध अमेरिकी कंपनी लगातार दुर्घटनाओं के कारण संकट का सामना कर रही है।

बोर्ड के चेयरमैन लैरी केल्नर ने भी कंपनी को बताया है कि उनकी दोबारा अपनी उम्मीदवारी पेश करने की कोई योजना नहीं है।

बोइंग ने सोमवार को यह भी कहा कि उसकी वाणिज्यिक हवाई जहाज इकाई के अध्यक्ष और सीईओ स्टेन डील कंपनी से सेवानिवृत्त होंगे। उनकी जगह स्टीफैनी पोप लेंगी।

अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने कंपनी को गहन जांच के दायरे में रखा है।