पंजाब : राघव चड्ढा की ‘अनुपस्थिति’ पर भाजपा का सवाल, मान ने कहा अपनी पार्टी पर दें ध्यान

raghav-chadha-1710819429

चंडीगढ़,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा की ‘अनुपस्थिति’ पर सोमवार को सवाल उठाया, जिसपर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देने की सलाह दी।

पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होगा।

जाखड़ ने ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, ‘राजनीति के इस गहमागहमी भरे माहौल में राघव चड्ढा की अनुपस्थिति के पीछे कई कारण सामने आ रहे रहे हैं। इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की चुप्पी ने ऐसे आरोपों को और हवा दी है।’

जाखड़ ने बाद में मान को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने को कहा।

जाखड़ ने एक बयान में कहा, ‘राघव जी केजरीवाल की आंखों के तारे हैं। वह काफी हद तक पंजाब में ‘सुपर मुख्यमंत्री’ के रूप में काम कर रहे हैं और निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपमानित कर रहे हैं। अब, संसदीय चुनावों की घोषणा के साथ उनकी अनुपस्थिति ‘आप’ के भीतर घमासान की ओर इशार करती है।’

जाखड़ ने कहा, ‘अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है तो मैं राघवजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

‘आप’ सूत्रों ने शनिवार को कहा कि पार्टी के राज्यसभा सांसद चड्ढा की आंख की रेटिना को अलग होने से बचाने के लिए ब्रिटेन में ‘विट्रोक्टोमी’ (एक प्रकार की सर्जरी) होनी है।

‘आप’ दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रही है। हालांकि, वह पंजाब में 13 और असम में दो सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है।

जाखड़ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मान ने कहा, ‘जाखड़ साहब, इन दिनों आप जिस पार्टी में हैं, उसकी चिंता करें।’