पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र (एनडीआरसी) का उद्घाटन किया।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा, “एनडीआरसी गंगा डॉल्फ़िन के अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं के लिए एक संग्रहण स्थल के रूप में काम करेगा। यह केंद्र डॉल्फिन के व्यवहार को समझने और अनुसंधान करने के लिए एक मंच प्रदान करने के साथ गंगा डॉल्फिन संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेगा।
इस अवसर पर विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी ने कहा कि एनडीआरसी जो पटना में गंगा नदी के किनारे स्थित है, न केवल भारत में बल्कि पूरे एशिया में अपनी तरह का पहला केंद्र है।
प्रेयशी ने कहा, “एनडीआरसी का लक्ष्य डॉल्फ़िन अनुसंधान के लिए एक व्यापक सुविधा के रूप में काम करना है, जिसमें एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं। शोधकर्ता उनके प्राकृतिक आवास में डॉल्फ़िन के व्यवहार के विभिन्न पहलुओं पर गौर करेंगे, उनके भोजन की आदतों और बदलते परिवेश में अनुकूलन जैसे कारकों का अध्ययन करेंगे। इसके अलावा, केंद्र मछुआरों को मछली पकड़ने की गतिविधियों के दौरान अनजाने में डॉल्फ़िन को नुकसान पहुंचाने से बचने के तरीकों पर प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा एनडीआरसी के उद्घाटन के साथ बिहार अब भारत के राष्ट्रीय जलीय जीव गंगा डॉल्फिन पर अनुसंधान के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरेगा।