नयी दिल्ली,अवाडा एनर्जी की शाखा अवाडा इनक्लीन ने गुजरात में 421 मेगावाट की अपनी सौर परियोजना से दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) को बिजली की आपूर्ति करने का समझौता किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह गुजरात में 421 मेगावाट की सौर बिजली परियोजना स्थापित करने की योजना बना रही है। इस परियोजना में पैदा होने वाली बिजली डीवीसी को बेचने के 25 साल के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस समझौते पर अवाडा एनर्जी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अवाडा इनक्लीन प्राइवेट लिमिटेड और डीवीसी के बीच कोलकाता स्थित मुख्यालय में हस्ताक्षर किए गए।
अवाडा ग्रुप के चेयरपर्सन विनीत मित्तल ने कहा: “अवाडा एनर्जी तापीय/पनबिजली स्टेशनों के उत्पादन और शेड्यूलिंग में लचीलेपन के लिए बिजली मंत्रालय की योजना के तहत बिजली खरीद समझौता करने वाली पहली कंपनी बन गई है।”