असमः कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मुलाकात के बाद खालिक ने इस्तीफा वापस लिया

Untitled-15

गुवाहाटी, असम से कांग्रेस के सांसद अब्दुल खालिक ने नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद बुधवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया।

उन्होंने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

बारपेटा से सांसद खालिक ने खरगे को लिखे पत्र में कहा कि इस्तीफा देने के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे संपर्क किया था।

उन्होंने महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल के साथ सार्थक बातचीत की और फिर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया था।

मीडिया में आए पत्र में उन्होंने कहा, “कांग्रेस को मजबूत बनाना समय की जरूरत है। लिहाजा मैं इस्तीफा वापस लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करना चाहता हूं।”

खालिक ने पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेन बोरा और एआईसीसी के राज्य प्रभारी जितेंद्र सिंह पर शिकायतों को दूर नहीं करने का आरोप लगाते हुए 15 मार्च को इस्तीफा दे दिया था।