असम : बीपीएफ ने लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा की

assam-bpf-announces-candidates

कोकराझार,  बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने शनिवार को असम की दो लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

पार्टी ने विधायक दुर्गा दास बोरो को दरांग-उदालगुड़ी से और कंपा बोर्गोयरी को कोकराझार से उम्मीदवार बनाया है।

दुर्गा दास बोरो ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘ पार्टी ने आज इन दोनों सीट पर उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया। हम तीन और सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे और जल्द ही नामों की घोषणा करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी गुवाहाटी, बारपेटा और सोनितपुर सीट पर भी अपने उम्मीदवार उतारेगी।

बीपीएफ बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) में मुख्य विपक्षी दल है और वर्तमान में इसके तीन विधायक हैं। पार्टी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को समर्थन दे रही है।

बीपीएफ 2005 में अपने गठन के बाद से बीटीसी में सत्ता में थी लेकिन 2020 में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने उसे बीटीसी की सत्ता से बेदखल कर दिया।