नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को सिख नव वर्ष पर देशवासियों को बधाई दी।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश भर के सिख बहनों-भाइयों को सिख नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और सभ्यता की जड़ों से जोड़ने का दिन है। सिख गुरुओं के उपदेश, शिक्षाएं और मानवता की सेवा के प्रति उनका संकल्प हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। मैं वाहे गुरु जी से सभी के जीवन में खुशियां व उमंग के संचार की प्रार्थना करता हूं।’’
सिख सम्प्रदाय नानकशाही कैलेन्डर का अनुसरण करता है। सिख नव वर्ष एवं चैत माह में संक्रान्ति पर्व को सिख समुदाय के लोग बेहद श्रद्धा के साथ मनाते हैं।