‘अबकी बार 400 पार’ के नारों के बीच मोदी ने कहा, यह 140 करोड़ देशवासियों की गारंटी है

08_03_2024-pm_modi_cover_8_23670291

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह उनकी गारंटी है कि अगले साल शिवरात्रि पर वह फिर से इस तरह के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

दर्शकों द्वारा ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे लगाए जाने के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मोदी की गारंटी नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने पहले कई अवसरों पर कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 370 सीट मिलेंगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 के आंकड़े को पार करेगा।

लोकसभा चुनाव नजदीक होने का जिक्र करते हुए मोदी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगली शिवरात्रि पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मैं ही करूंगा। भले ही तिथी कोई दूसरी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोकसभा चुनाव का विषय उस अर्थ में नहीं लाया हूं क्योंकि मुझे भरोसा है… मुझसे ज्यादा मेरे लिए आप मरते हैं…और आप मेरे लिए इसलिए मरते हैं क्योंकि मैं आपके लिए जीता हूं। और जो अपने लिए नहीं जीता है उसके लिए मरने वाले बहुत होते हैं।’’

मोदी ने यह भी कहा कि देश की जनता उनका परिवार है।

उन्होंने ‘कंटेंट क्रिएटर्स’ से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराने का भी आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने ‘कंटेट क्रिएटर्स’ से कहा कि उन्हें मतदाताओं में यह भाव पैदा करना चाहिए कि मतदान महज विजेता और हारने वाले के नाम घोषित करने के लिए नहीं होता है बल्कि यह उन्हें उस निर्णय प्रक्रिया में भागीदार बनने का अवसर देता है जो इतने बड़े देश के भविष्य को आकार देने की प्रक्रिया का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कई देश आज विभिन्न क्षेत्रों में समृद्ध हुए हैं और वह सभी लोकतंत्र को अपनाने वाले ही देश हैं।

मल्हार कलाम्बे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष किया और कहा, ‘‘हर प्रकार की सफाई काम आ सकती है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है…।’’

उन्होंने युवाओं की अपेक्षाओं और भारत को दुनिया के लिए एक ‘मॉडल’ बनाने में उनके योगदान को रेखांकित किया और सोशल मीडिया की शक्ति के साथ देश के अलग-अलग दिव्यांगजनों की अंतर्निहित ताकत को बाहर लाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है।