अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने सैन्य अभ्यास शुरू किया

4884d1e7-ef7f-4328-b206-053fe23e4ae9_america

सियोल,दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने उत्तर कोरिया के परमाणु खतरों के खिलाफ अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए सोमवार को वार्षिक सैन्य अभ्यास शुरू किया।

उत्तर कोरिया ने इस साल अपने मिसाइल परीक्षण बढ़ा दिए हैं और उत्तर कोरिया एवं अमेरिका के खिलाफ अपनी बयानबाजी तेज कर दी है।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं ने ‘फ्रीडम शील्ड’ नामक एक ‘कंप्यूटर-सिम्युलेटेड (ऐसी मशीन जो प्रशिक्षण या अनुसंधान के उद्देश्य से वांछित वातावरण का अनुभव देती है) कमांड पोस्ट’ और युद्ध क्षेत्र में प्रशिक्षण का 11 दिवसीय अभ्यास शुरू किया।

उत्तर कोरिया ने इस अहम वार्षिक अभ्यास पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उत्तर कोरिया इस प्रकार के अभ्यास को आक्रमण का पूर्वाभ्यास मानता है। उसने अतीत में इस प्रकार के संयुक्त अभ्यास की प्रतिक्रिया में कई बार हथियारों का परीक्षण किया है।