अक्षय कुमार ने पूरी की ‘खेल खेल में’ की शूटिंग

eolnen7o_akshay-kumar_625x300_22_February_24

मुंबई, सुपरस्टार अक्षय कुमार ने तापसी पन्नू और वाणी कपूर अभिनीत अपनी आगामी फिल्म “खेल खेल में” की शूटिंग पूरी कर ली है।



फिल्म की पटकथा का लेखन और निर्देशन मुदस्सर अजीज का है, जो रोमांटिक-कॉमेडी “हैप्पी भाग जाएगी” तथा “पति पत्नी और वो” के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।

इस फिल्म में एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल भी हैं।

अभिनेता फरदीन खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं जो लंबे समय के बाद पर्दे पर नजर आएंगे।

प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज़ ने शुक्रवार रात अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के बारे में जानकारी साझा की।

“खेल खेल में” फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी।