एयर इंडिया एक्सप्रेस अप्रैल में कोलकाता से कोच्चि, इंफाल के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी

8dd1615bbfc34660ab18c4fd42424b82

कोलकाता, एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस अप्रैल में कोलकाता से इंफाल और कोच्चि के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा, ‘ये उड़ानें इंफाल के लिए प्रतिदिन और कोच्चि के लिए सप्ताह में छह दिन संचालित होंगी।’

कोलकाता से इंफाल के लिए विमान सुबह सात बजे उड़ान भरेगा और सुबह 8:05 बजे मणिपुर की राजधानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि वापसी की उड़ान सुबह 8:35 बजे रवाना होगी और 10:20 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

कोलकाता से कोच्चि के लिए विमान सुबह 11:25 बजे उड़ान भरेगा और वापसी की उड़ान दोपहर 3:05 बजे रवाना होगी।

सूत्रों ने कहा कि मार्ग एकीकरण के जरिए एयरलाइन विभिन्न घरेलू मार्गों पर अधिक उड़ानों का संचालन करेगी।