एआईएफएफ महिला समिति ने नये कोच की नियुक्ति पर चर्चा की

India flag in football stadium field with soccer ball on grass

नयी दिल्ली, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की महिला समिति ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय टीमों के लिए नए कोच की नियुक्ति तथा ‘ए’ और ‘बी’ लाइसेंसधारक कोचों की भर्ती पर चर्चा की।

भारतीय टीम ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह ढाका में खेली गई सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप में संयुक्त विजेता रही जबकि इसके बाद सीनियर महिला टीम ने तुर्की महिला कप में दूसरा स्थान हासिल किया था।

भारत की अंडर-16 टीम अभी सैफ चैंपियनशिप में भाग ले रही है और उसने अपना पहला मैच आसानी से जीता है।

एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव सत्यनारायण ने कहा,‘‘महिला सीनियर टीम को कई महीनो तक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला। टीम को निकट भविष्य में अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका देने की योजना है।’’

समिति ने नए प्रशिक्षकों की नियुक्ति के अलावा विभिन्न महिला राष्ट्रीय टीमों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की।