अडाणी ग्रीन एनर्जी की गुजरात में 300 मेगावाट क्षमता वाली पवन ऊर्जा परियोजना चालू

n9uj38go_adani-green-energy_625x300_14_March_24

नयी दिल्ली,अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने गुजरात में 300 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना की 126 मेगावाट क्षमता वाली इकाई को चालू कर दिया है।

इस परियोजना में 174 मेगावाट क्षमता का परिचालन पहले से ही चालू है। इस तरह इस परियोजना की कुल 300 मेगावाट क्षमचा का संचालन शुरू हो गया है।

कंपनी ने कहा कि यह परियोजना 109.1 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन करेगी जिससे कार्बन उत्सर्जन में सालाना लगभग आठ लाख टन कमी आएगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, ‘‘एजीईएल के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी अडाणी विंड एनर्जी कच्छ फोर लिमिटेड (एडब्ल्यूईके4एल) ने गुजरात में 126 मेगावाट की मर्चेंट पवन ऊर्जा परियोजना का परिचालन शुरू किया है।’’

इस परियोजना के संचालन के साथ एजीईएल ने 9,604 मेगावाट क्षमता के साथ देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी का अपना रुतबा बरकरार रखा है।