डब्ल्यूपीएल 2024: गुजरात जायंट्स ने लॉरेन चीटल की जगह ली ताहुहू को टीम में लिया

नयी दिल्ली,  गुजरात जायंट्स ने 23 फरवरी से शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल की जगह न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज ली ताहुहू को अपनी टीम में शामिल किया है।

गुजरात ने 33 वर्षीय ताहुहू को 30 लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा है।

डब्ल्यूपीएल ने बयान में कहा,‘‘गुजरात जायंट्स (जीजी) ने 23 फरवरी 2024 से शुरू होने वाले टाटा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के लिए लॉरेन चीटल के स्थान पर ली ताहुहु को अपनी टीम में शामिल किया है।’’

ताहुहू ने न्यूजीलैंड की तरफ से 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 93 वनडे मैच में क्रमशः 78 और 109 विकेट लिए हैं।

चीटल अस्वस्थ होने के कारण इस प्रतियोगिता से हट गई थी। नीलामी में उन्हें 30 लाख रुपए में खरीदा गया था।