वुड्स फ्लू के लक्षण के कारण जेनेसिस इंविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट से हटे

skysports-rory-mcilroy-riviera_5278502

लास एंजिल्स,  टाइगर वुड्स की 2024 में पीजीए टूर पर वापसी केवल 24 होल तक ही रह सकी क्योंकि शुक्रवार को उन्हें फ्लू की तरह के लक्षण और ‘डिहाईड्रेशन’ के कारण जेनेसिस इंविटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट से हटना पड़ा।

वुड्स के सहयोगी और टीजीआर वेंचर्स के उपाध्यक्ष रॉब मैकनामारा ने कहा कि गुरुवार को उन्हें फ्लू जैसे लक्षण लग रहे थे और जब वह सुबह उठे तो हालत बिगड़ गयी थी।

मैकनामारा ने पीजीए टूर के एक अधिकारी को बताया, ‘‘उन्हें थोड़ा बुखार था और वॉर्म-अप के दौरान वह बेहतर महसूस कर रहे थे। लेकिन जब वह कोर्स में आये और खेल रहे थे तो उन्हें चक्कर आने लगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें किसी तरह के फ्लू के लक्षण हैं और उनमें पानी की कमी भी हो रही है। उनका इलाज चल रहा है और अब वह बेहतर हैं। ’’

वुड्स रिवेरा में एक ओवर पार के स्कोर पर थे और उनके कट से बाहर रहना तय था। एपी नमिता नमिता 1702 1142 लासएंजिलिस