सभापति जगदीप धनखड़ ने जब वित्त मंत्री से शेरो-शायरी पर टैक्स लगाने की संभावना पर गौर करने को कहा

Budget Session of Parliament

नयी दिल्ली,  राज्यसभा में बृहस्पतिवार को पूरे सदन में उस समय हंसी की लहर दौड़ गयी जब सभापति जगदीप धनखड़ ने कुछ सदस्यों द्वारा शेर सुनाये जाने की ओर परोक्ष संकेत करते हुए वित्त मंत्री से पूछा कि क्या वह सदन में शेरो-शायरी सुनाने पर टैक्स लगाये जाने की संभावना पर गौर कर सकती हैं।

सभापति ने यह बात उस समय कही जब उच्च सदन में अंतरिम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं गज़लकार दुष्यंत कुमार का यह शेर सुनाया..

‘‘मैं बेपनाह अंधेरे को सुबह कैसे कहूं

मैं इन नज़ारों का अंधा तमाशबीन नहीं हूं’’

धनखड़ ने सुरजेवाला को बीच में रोकते हुए सदन में मौजूद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि क्या वह इस बात का गंभीरता से परीक्षण कर सकती हैं कि जिस प्रकार कांग्रेस सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी बार-बार शेर सुना रहे हैं, क्या उस पर टैक्स लगाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि ऐसा (किसी सदस्य द्वारा सदन में शेर सुनाया जाना) दिन में छठी बार हो रहा है।

सभापति के इतना कहते ही सदन में हंसी की लहर दौड़ पड़ी। वित्त मंत्री सीतारमण ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘‘यदि सदन इस बात के लिए सहमत हो और यदि ऐसी सदन की भावना हो तो क्यों नहीं? थोड़ा और राजस्व…।’’

धनखड़ ने जब सुरजेवाला को अपनी बात फिर शुरू करने को कहा तो कांग्रेस सदस्य बोले कि सारे देश के कवियों पर यदि ईडी और टैक्स लग जाएगा तो मुश्किल होगी।