नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश प्रौद्योगिकी क्रांति के शिखर पर है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था और जीवन के सभी पहलुओं को आकार दे रहा है।
उपराष्ट्रपति ने यह टिप्पणी दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर लड़कों के छात्रावास की आधारशिला रखने के बाद की।
धनखड़ ने कॉलेज के मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया और इस मौके पर एक ‘कॉफी टेबल बुक’ भी जारी की।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत प्रौद्योगिकी क्रांति के शिखर पर है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था और हमारे जीवन के सभी पहलुओं को भी आकार दे रहा है।’’
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘लेकिन हमें बाधाकारी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को लेकर जिम्मेदार और सतर्क रहना चाहिए।’’
इससे पहले बुधवार को, हिंदू कॉलेज ने संस्थान की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर एक मार्च का आयोजन किया। इस मार्च में हिंदू कॉलेज के पूर्व छात्र अर्जुन रामपाल सहित कई उल्लेखनीय हस्तियों ने भाग लिया।