वेदांता एल्युमीनियम ने ई-वाणिज्य मंच किया शुरू

Vedanta_Aluminium

नयी दिल्ली,  वेदांता एल्युमीनियम ने प्राथमिक एल्युमीनियम उत्पादों की बिक्री के लिए एक ई-वाणिज्य मंच की शुरुआत की है।

ई-वाणिज्य मंच खरीदारों को ऑर्डर करने से लेकर डिलीवरी तक तमाम सेवाएं देगा।

कंपनी ने ई-सुपरस्टोर, ‘वेदांता मेटल बाजार’ पर 750 से अधिक एल्यूमीनियम उत्पाद सूचीबद्ध किए हैं।

वेदांता के एल्युमीनियम कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन स्लेवेन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ छोटी और मझोले आकार की कंपनियों के लिए यह एक बड़ा बदलाव साबित होने वाला है।’’

स्लेवेन ने ई-वाणिज्य मंच को भारत में उद्योग के लिए एक बड़ी सफलता करार दिया।

उन्होंने कहा कि इससे कंपनी को अपने ग्राहकों को उत्पादों की पूरी श्रृंखला प्रदान करने में मदद मिलेगी।

मंच पर उपलब्ध उत्पादों में सिल्लियां, बिलेट्स, प्राथमिक फाउंड्री मिश्र धातु, तार की छड़ें, रोल्ड उत्पाद, फ्लिप कॉइल्स, हॉट मेटल तथा रेस्टोरा (कम कार्बन एल्यूमीनियम) शामिल हैं। इसके अलावा सुपरस्टोर कंपनी के ग्राहक आधार की जरूरतों के अनुरूप अनुकूलित समाधान भी प्रदान करता है।

वेदांता लिमिटेड की कंपनी वेदांता एल्युमीनियम ने वित्त वर्ष 2023 में 22.9 लाख टन एल्यूमीनियम का उत्पादन किया था।