टॉमी पॉल ने जीता दूसरा करियर एटीपी खिताब

1946640557

डलास,  दूसरे वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने गैर वरीय मार्कोस गिरोन को तीन सेट तक चले फाइनल में मात दी और डलास ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतकर अपना दूसरा करियर एटीपी खिताब हासिल किया।

दोनों अमेरिकी खिलाड़ियों ने फाइनल से पहले डलास में एक भी सेट नहीं गंवाया था। पॉल ने फाइनल में गिरोन को 7-6 (3), 5-7, 6-3 से पराजित किया।

पॉल का यह चौथा एटीपी फाइनल था और इस खिताबी जीत से वह रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच जायेंगे। न्यूजर्सी के इस 26 साल के खिलाड़ी ने 2021 में स्टॉकहोम में पिछला खिताब जीता था।

वहीं 30 वर्षीय गिरोन अपना पहला एटीपी खिताब जीतने की कोशिश में थे। कैलिफोर्निया का यह खिलाड़ी दो साल पहले सान डिएगो में अपने पिछले फाइनल में हार गया था।