मार्च के दूसरे सप्ताह में संदेशखालि में रैली को संबोधित कर सकते हैं टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी

कोलकाता,  संदेशखालि में तनाव को लेकर आलोचना झेल रही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मार्च के दूसरे सप्ताह में संकटग्रस्त क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर सकते हैं।

टीएमसी सूत्रों से प्राप्त संकेतों को मुताबिक, बनर्जी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ रैली में मंच साझा करेंगे।

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘हमारे नेता अभिषेक बनर्जी मार्च के दूसरे सप्ताह में संदेशखालि में रैली को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि रैली किस दिन होगी इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।’

टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, बनर्जी ने फरार शाहजहां शेख को पकड़ने में पश्चिम बंगाल पुलिस की क्षमता पर भरोसा जताया है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘उनका (अभिषेक बनर्जी) मानना ​​है कि अगर पुलिस सारदा समूह के अध्यक्ष सुदीप्तो सेन को पकड़ सकती है तो वह निश्चित रूप से शेख को भी गिरफ्तार कर सकती है।’