रांची, तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पदार्पण के साथ तीन विकेट चटकाये जिसके दम पर भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम को 112 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया ।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह उतरे आकाश दीप ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने बेन डकेट (11) , ओली पोप (0) और जाक क्रॉली (42) को पवेलियन भेजा । इंग्लैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 57 रन था ।
जॉनी बेयरस्टो 35 गेंद में 38 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए । कप्तान बेन स्टोक्स (तीन) को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा ।