लंदन, दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का स्पेन की क्लब बार्सिलोना के साथ रिकॉर्ड तोड़ करियर एक ‘नैपकिन’ पर लिखे अनुबंध के साथ शुरू हुआ था।
यह नैपकिन 300,000 पाउंड (लगभग 3.15 करोड़ रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ नीलामी के लिए तैयार है।
ब्रिटेन की नीलामी करने वाली कंपनी ‘बोनहम्स’ 18 से 27 मार्च तक इस ‘नौपकिन’ के लिए ऑनलाइन बोली का आयोजन करेगी। ‘बोनहम्स’ ने इसके लिए मेस्सी के गृह देश अर्जेंटीना के उनके एक प्रतिनिधि होरासियो गैगियोली से करार किया है।
चौदह दिसंबर 2000 की तारीख वाले इस ‘नैपकिन’ पर गैगियोली, एक अन्य प्रतिनिधि जोसेप मारिया मिंगुएला और बार्सिलोना के तत्कालीन खेल निदेशक कार्ल्स रेक्साच के हस्ताक्षर हैं।
इसमें सैद्धांतिक रूप से मेस्सी के साथ करार करने के लिए एक समझौते की रूपरेखा तैयार की गयी थी। इसका उद्देश्य उनके पिता जॉर्ज मेस्सी को आश्वस्त करना था कि यह सौदा पूरा होगा। इसके तुरंत बाद क्लब के साथ अधिक औपचारिक और विस्तृत अनुबंध हुआ था।
‘बोनहम्स’ न्यूयॉर्क में पुस्तकों और पांडुलिपियों के प्रमुख इयान एहलिंग ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह मेरे द्वारा अब तक संभाले गए सबसे रोमांचकारी चीजों में से एक है। हां, यह एक पेपर नैपकिन है, लेकिन यह प्रसिद्ध नैपकिन है जो लियोनेल मेस्सी के करियर की शुरुआत से जुड़ा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसने एफसी बार्सिलोना और मेस्सी के भविष्य को बदल दिया। इसने दुनिया भर के करोड़ों प्रशंसकों को फुटबॉल के कुछ सबसे शानदार क्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’