तेलंगाना सरकार 27 फरवरी को दो चुनावी ‘गारंटी’ की शुरूआत करेगी

Untitled-3

हैदराबाद, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार 27 फरवरी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति और गरीबों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की दो योजनाओं की शुरूआत करेगी तथा इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद होंगी।

मुख्यमंत्री तेलंगाना के मुलुगू जिले में आदिवासी महोत्सव ‘समक्का सरक्का यात्रा’ में शामिल हुए और पूजा की।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘छह चुनावी गारंटी में, हम 27 फरवरी की शाम दो की शुरूआत करने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि सफेद राशन कार्ड धारकों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना की शुरूआत 27 फरवरी से होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंका गांधी भी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही हैं।’’