मार्च 2024 में शादी कर रही हैं सुरभि चंदना

Surbhi-Vhandna-Husband

टीवी के छोटे पर्दे पर ‘नागिन’, ‘इश्कबाज’ जैसे कई सुपरहिट शो मे अपने एक्टिंग टेलेंट से हर किसी को हैरान कर देने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुरभि और करण शर्मा इस साल मार्च के आखिरी हफ्ते में शादी करने जा रहे हैं।

सुरभि और उनके बॉयफ्रेंड करण पिछले 13 सालों से से डेट करते हुए एक दूसरे की जिंदगी में रंग भर रहे हैं और अब उन्‍होंने शादी करने का फैसला लिया है। ‘हेवंस अडोब’ नाम से एक एनजीओ चलाने वाले करण शर्मा एक बिजनेसमैन हैं।  

सुरभि और करण शर्मा ने पिछले कई सालों से अपना रिश्ता मीडिया की नज़रों से छिपाकर रखा लेकिन हाल ही में दोनों अपने बेस्ट फ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारीख की शादी में शामिल हुए। शादी के उस फंक्‍शन  में न केवल इस कपल ने अपने रिलेशन का खुलासा किया बल्कि जल्‍दी ही शादी करने की बात भी कही।

2009 में ‘सब टीवी’ के लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में स्वीटी के रूप में अपने करियर की शुरूआत करने वाली  सुरभी चंदना ने 2013 में स्टार प्लस के धारावाहिक ‘एक ननद की खुशियों की चाबी-मेरी भाभी’ में सुजैन का कैमियो निभाया।

2014-2015 में ज़ी टीवी पर प्रसारित शो ‘क़ुबूल है’ में हया कुरेशी और 2016-2018 में स्टार प्लस पर प्रसारित ‘इश्क़बाज़’ में अन्निका वर्धन त्रिवेदी की भूमिका के ज़रिए सुरभि ने लोगों के दिलों में जगह बनाई ।

2020 में सुरभि को ‘नागिन 5’ में बानी सिंघानिया के रूप में देखा गया। टीवी पर करियर की शुरुआत करने के पहले सुरभि चंदना ने कई ब्रांड और टीवी विज्ञापन भी किए।

  सुरभि ने विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘बॉबी जासूस’ (2014) में आमना खान का किरदार निभाते हुए सिने जगत में डेब्‍यू किया था लेकिन उसके बाद वह फिर से छोटे पर्दे पर ही सक्रिय हो गईं।

टीवी एक्ट्रेस बनने से पहले कई सारे एड्स में काम कर चुकी सुरभि चंदना भले ही छोटे पर्दे की एक्ट्रेस हैं लेकिन ग्लैमर के मामले में वह बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी खूबसूरत एक्‍ट्रेस को टक्‍कर देती नजर आती है।

छोटे पर्दे पर संस्कारी बहू की भूमिका निभाने वाली सुरभि चंदना रियल लाइफ में बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस हैं। जब कभी टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस की बात होती है, उसमें सुरभि चंदना का नाम अवश्‍य लिया जाता है।

सुरभि एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर तो लोगों का दिल जीता ही है लेकिन लोग उनके टैलेंट के साथ उनकी खूबसूरती पर भी फिदा हैं। उनका कातिलाना अंदाज ऐसा है जो किसी को भी ढेर करने की ताकत रखता हैं।

सोशल मीडिया पर सुरभि चंदना खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फोटोज और वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें वह कभी वेस्‍टनाइज तो कभी इंडियन साड़ी ब्‍लाउज में नजर आती हैं। कभी कभी तो उनकी बिकिनी तस्वीरें कहर बरपाती सी नजर आती हैं।

सुरभि का हर अंदाज काफी मनमोहक और कातिलाना होता हैं। फैंस उनकी खूबसूरती के इतने दीवाने हैं कि  उनकी हर ताजा पोस्‍ट पर कुछ ही समय में कमेंट की बारिश होने लगती  है। सोशल मीडिया पर सुरभि चंदना की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है.