श्रीवास्तव ने राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति पद की शपथ ली

image_750x_65c2187dc3fd0

जयपुर, न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने श्रीवास्तव को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति पद की शपथ दिलाई।

श्रीवास्तव ने हिंदी में शपथ ली।

इससे पहले राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यपाल से श्रीवास्तव को शपथ दिलवाने का आग्रह किया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति की नियुक्ति अधिसूचना एवं वारंट पढ़कर सुनाया।

समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी व अन्य मंत्री आदि उपस्थित रहे।