सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट

stock-market-open-today-on-22-june-2023-sensex-cracks-72-points-delhivery-jumps-5-pc-101178991

मुंबई,वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 158 अंक गिर गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 158.57 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 72,984.23 अंक पर आ गया, वहीं एनएसई का निफ्टी 33.20 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,179.50 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में लगभग 20 कंपनियों घाटे में थीं, जिनमें एशियन पेंट्स का शेयर लगभग 3.60 प्रतिशत गिर गया जबकि विप्रो, टाइटन और टेक महिंद्रा का शेयर एक प्रतिशत से ज्यादा नुकसान में रहा।

निफ्टी पर 31 कंपनियां नुकसान में कारोबार कर रही थीं।

शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी खंड निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को 1,276.09 करोड़ रुपये के शेयर की शुद्ध खरीदारी की।