एसबीआई ने तेलंगाना में नई परियोजना के लिए एएमएसएल को 110 करोड़ रुपये के ऋण को दी मंजूरी

SBI-09

नयी दिल्ली, बुनियादी ढांचा समाधान प्रदाता एएमएसएल को एसबीआई ने हैदराबाद में कंपनी की नई परियोजना के लिए 110 करोड़ रुपये का ऋण मंजूर किया है।

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (एएमएसएल) ने रक्षा उत्पादों के निर्माण के लिए 210 करोड़ रुपये के निवेश से तेलंगाना में एक सुविधा स्थापित करने की योजना की मंगलवार को घोषणा की थी।

एएमएसएल ने बयान में कहा, ‘‘ कंपनी को हार्डवेयर पार्क में हमारी आगामी परियोजना के क्रियान्वयन के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से 110 करोड़ रुपये के सावधि ऋण की मंजूरी मिल गई है। यह धनराशि इंजिनियस डिफेंस सिस्टम्स (आईपीआईडीएस) के लिए एकीकृत संयंत्र की स्थापना के लिए आवंटित की गई है।’’

बैंक ने ऋण के अलावा आठ फरवरी 2025 तक 12 महीने की अवधि के लिए अन्य ऋण सुविधाओं के नवीनीकरण और वृद्धि को भी मंजूरी दे दी है।