सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर में बल्ला बनाने वाली इकाई का दौरा किया

sachin-tendulkar-visits-bat-factory-in-jk-in-hindi-lg

श्रीनगर,  महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जब अपने परिवार के साथ शनिवार को यहां के संगम क्षेत्र में क्रिकेट बल्ला बनाने वाली इकाई पहुंचे तो उन्हें देखकर इसके मालिक और कारिगर खुशी से हैरान रह गये।

तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटी सारा के साथ श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर चारसू में एक इकाई में पहुंचे और वहां काम करने वाले श्रमिकों से बातचीत की।

एमजे स्पोर्ट्स के मालिक मोहम्मद शाहीन पार्रे ने फोन पर पीटीआई से कहा, ‘‘हम बल्ला बनाने के काम में व्यस्त थे तभी एक कार हमारे गेट के सामने आकर रूकी। हम देखा कि इसमें से ‘लिटिल मास्टर’ और उनका परिवार निकला। हमें बहुत खुशी हुई। ’’

उन्होंने बताया कि तेंदुलकर ने कश्मीरी लकड़ी (विलो) से बने बल्लों की गुणवत्ता देखी।

पार्रे ने कहा, ‘‘उन्होंने कुछ बल्लों को जांचने के लिए स्ट्रोक लगाये और वे काफी खुश थे। तेंदुलकर ने कहा कि वह कश्मीरी ‘विलो’ और इंग्लिश ‘विलो’ के बल्लों की तुलना करने के लिए आये थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे अनुरोध किया कि वे स्थानीय बल्लों के समर्थन करें और उन्होंने ऐसा करने का वादा भी किया। ’’

तेंदुलकर ने करीब एक घंटा वहां बिताया और अपने प्रशंसकों से बात भी की।