रोहित और जडेजा ने संभाला मोर्चा, भारत के तीन विकेट पर 185 रन

राजकोट, कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन चाय के विश्राम तक गुरुवार को यहां तीन विकेट पर 185 रन बनाए।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुबह के सत्र में अपने तीन विकेट 33 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद रोहित (नाबाद 97) और जडेजा (नाबाद 68) ने बखूबी मोर्चा संभाला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए अभी तक 152 रन जोड़ दिए हैं। उन्होंने दूसरे सत्र में इंग्लैंड को एक भी सफलता हासिल नहीं करने दी।

रोहित और जडेजा को यहां निरंजन शाह स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। रोहित अपने 11वें शतक से केवल तीन रन दूर हैं। उन्होंने अभी तक 154 गेंद का सामना करके 11 चौके और दो छक्के लगाए हैं।

दूसरी तरफ जडेजा ने 126 गेंद का सामना किया है। उनकी इस पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल है। इस ऑल राउंडर ने लेग साइड में रन बटोरे तथा विकेटों के बीच उनकी दौड़ शानदार रही। उन्होंने अपनी कलाई का अच्छा इस्तेमाल करके रन बटोरे।

पिच सपाट है और धूप खिली होने के कारण इंग्लैंड के गेंदबाजों को इससे किसी तरह की मदद नहीं मिली।

भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी जबकि तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो और बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली ने एक विकेट लेकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई।

वुड की गति और पिच से मिल रहे मूवमेंट के कारण भारत को शुरू में कुछ करारे झटके सहने पड़े। पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (10) यहां कुछ खास योगदान नहीं दे पाए तथा वुड की उछाल लेती गेंद पर स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौटे।

विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शतक बनाकर फॉर्म में वापसी करने वाले शुभमन गिल को वुड ने यहां खाता भी नहीं खोलने दिया। उन्होंने विकेटकीपर बेन फॉक्स को आसान कैच दिया। गिल की पारी केवल नौ गेंद तक सीमित रही।

भारत का स्कोर तब तीन विकेट पर 33 रन हो गया जब नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रजत पाटीदार (05) ने हार्टली की गेंद पर शॉर्ट कवर पर खड़े बेन डकेट को आसान कैच दिया।

पिछले दो मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले रोहित का भाग्य ने भी साथ दिया। जेम्स एंडरसन की गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट दे दिया गया था लेकिन डीआरएस से पता चला की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड पर टकराई थी।



इसके कुछ ओवर बाद जो रूट ने हार्टली की गेंद पर स्लिप में उनका कैच छोड़ा। रोहित तब 27 रन पर खेल रहे थे।