पूरा हुआ, ऋषभ साहनी का सपना

l21720240202181833

निखिल आडवाणी की पीरियड ड्रामा सीरीज़, ‘द एम्पायर’ (2021) में डिनो मोरिया के अपोजिट अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले ऋषभ साहनी हाल ही में फिल्‍म ‘फाइटर’ (2024) में विलेन के किरदार में नजर आए।

वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ (2021) में ऋषभ को बाबर के भाई महमूद के किरदार से पहचान मिली। इसके बाद उन्‍होंने ‘कौन बनेगी शिखरवती’ (2022) और ‘बेस्टसेलर’ (2022) जैसे शोज में कास्टिंग असिस्टेंट के रूप में भी काम किया।

ऋतिक और दीपिका स्‍टॉरर फिल्‍म  ‘फाइटर’ (2024) में ऋषभ साहनी, अजहर अख्‍तर के नेगेटिव किरदार में थे। रिलीज के महज चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार परचम फहरा रही है।

इस फिल्म में ऋतिक रोशन, स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पैटी और दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर तो अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश रॉकी सिंह के रोल में नजर आए।

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे अहम कलाकार के बीच ऋषभ साहनी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच पाने में कामयाब रहे हैं। यह उनकी डेब्‍यू हिंदी फिल्‍म है। फिल्‍म के लिए ऋषभ के काम की अत्‍यंत प्रशंसा हो रही है।

25 जून 1995 को दिल्ली के एक पंजाबी खत्री हिंदू परिवार में पैदा हुए, ऋषभ साहनी के पिता का नाम रविंदर साहनी और मां का नाम दीपाली है। ऋषभ की एक छोटी सृष्टि एक आभूषण डिजाइनर हैं जिन्‍होंने 2018 में ध्रुव सभरवाल के साथ शादी की।  

ऋषभ साहनी ने स्कूली शिक्षा, दिल्ली के बिड़ला विद्या निकेतन से पूरी करने के बाद वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी), वेल्लोर, तमिलनाडु से सिविल इंजीनियरिंग की है।  

बतौर मॉडल करियर की शुरूआत करने वाले ऋषभ साहनी ‘वीवो एस 1’ ‘टाटा क्लिक लक्ज़री’ और ‘एफबीबी’ जैसे ब्रांडों के विज्ञापनों में नजर आ चुके है। उन्‍होंने शातंनु और निखिल समेत कई बड़े फैशन डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी किया है।

ऋषभ सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर ऋषभ के फॉलोअर्स की तादाद लाखों में है। उनकी फॉलोइंग लिस्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से लेकर ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद तक के नाम शामिल हैं।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में ‘फाइटर’ (2024) ऋषभ के लिए ड्रीम डेब्यू फिल्‍म थी। और काफी हद तक फिल्‍म ने उनके ख्‍वाबों को पूरा भी किया है। मॉडलिंग करते हुए ऋषभ ने खुद को बड़े परदे पर देखने का सपना देखा था जो इस फिल्‍म के साथ पूरा हो चुका है।

इन दिनों ऋषभ फैशन स्टाइलिस्ट प्रतिश्रुति एग्गी के साथ रिश्ते में हैं। प्रतिश्रुति ने फिल्म ‘अनफ्रीडम’ (2014) के लिए कॉस्ट्यूम इंटर्न के रूप में करियर की शुरूआत की थी और आज वह जानी मानी फैशन स्टाइलिस्ट हैं।