नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अपने विभिन्न विभागों में संयुक्त सचिव और इसके समकक्ष स्तर की कई प्रमुख नियुक्तियां कीं।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि भारतीय राजस्व सेवा (आयकर कैडर) के अधिकारी मधुकर कुमार भगत और मीरा श्रीवास्तव को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
वरिष्ठ नौकरशाह अंजलि सिन्हा को परमाणु ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है, भावना सक्सेना आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव होंगी, बिनोद कुमार को आयुष मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग (एनसीआईएसएम) का सचिव बनाया गया है। इंद्रा मल्लो कैबिनेट सचिवालय के तहत राष्ट्रीय प्राधिकरण रासायनिक हथियार कंवेंशन (एनएसीडब्ल्यूसी) के संयुक्त सचिव होंगे।