‘शिकागो मैगजीन’ में राजा कृष्णमूर्ति 50 सबसे अधिक प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल

raja-krishnamoorthi_large_1232_154

वाशिंगटन, अमेरिका के इलिनॉइस प्रांत के सबसे बड़े शहर शिकागो की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘शिकागो मैगजीन’ में भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति को 50 सबसे अधिक प्रभावशाली शिकागोवासियों की सूची में शामिल किया गया है।

कृष्णमूर्ति को इस सूची में 24वां स्थान दिया गया है और इसके साथ ही वह सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाले दक्षिण एशियाई मूल के पहले व्यक्ति बन गये हैं। इस सूची में इलिनॉइस के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर का नाम शीर्ष पर है और दूसरे नंबर पर हैं शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉनसन का नाम।

‘शिकागो मैगजीन’ ने कृष्णमूर्ति को सूची में 24वें स्थान पर रखते हुए उन्हें ग्रेटर शिकागो क्षेत्र में दक्षिण एशिया के ‘‘सबसे प्रभावशाली’’ व्यक्ति के रूप में वर्णित किया है। पत्रिका में यह भी कहा गया है कि वह वर्ष 2026 में अमेरिकी संसद के चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहे हैं।

कृष्णमूर्ति (50) देश में विभिन्न मुद्दों की जांच के लिए बनी ‘हाउस ओवरसाइट’ उपसमिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कहा जाता है कि उनकी प्रचार निधि में 1.44 करोड़ अमेरिकी डॉलर हैं जो कि इलिनॉइस के किसी कांग्रेस प्रतिनिधि की तुलना में तीन गुना से अधिक।

एक राजनीतिक सलाहकार ने कहा, ‘‘ राजा बेहद प्रभावशाली हैं।’’

पत्रिका में कहा गया, ‘‘ कृष्णमूर्ति ने वर्ष 2022 में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों और ‘डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल कैंपेन कमेटी’ को 460,000 अमेरिकी डॉलर का दान दिया था। कहा जाता है कि वह 2026 के चुनाव लड़ने के लिए प्रचार निधि में राशि जमा कर रहे हैं।’’