स्वियातेक को हराकर क्वालीफायर कलिंस्काया दुबई ओपन के फाइनल में

Swiatek

दुबई,  क्वालीफायर अन्ना कलिंस्काया ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक को उलटफेर का शिकार बनाकर दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।

कलिंस्काया ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया और स्वियातेक को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित किया। यह पिछले एक वर्ष में पहला अवसर है जबकि स्वियातेक को सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।

कलिंस्काया पहली क्वालीफायर हैं जिन्होंने शीर्ष 10 में शामिल तीन खिलाड़ियों को हराकर दुबई ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उन्होंने विश्व में नंबर 9 खिलाड़ी येलेना ओस्टापेंको और नंबर तीन कोको गाफ को हराया था।

कलिंस्काया फाइनल में इटली की विश्व में 26वें नंबर के खिलाड़ी जैसमीन पाओलिनी से भिड़ेगी। पाओलिनी ने सेमीफाइनल में सोराना क्रिस्टिया को 6-2, 7-6 (6) से हराया।