पंजाब एफसी ने बेंगलुरु एफसी को 3-1 से हराया

2-21

नयी दिल्ली,  पंजाब एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में बेंगलुरु एफसी पर 3-1 की जीत हासिल की।

इस जीत से पंजाब की टीम 13 मैच में 11 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गयी। वहीं बेंगलुरु की टीम 11 अंक से 10वें स्थान पर खिसक गयी।

विल्मर जोर्डन गिल, लुका माजसेन और मादिह तलाल ने घरेलू टीम के लिए गोल दागे।

बेंगलुरु की टीम के लिए एकमात्र गोल सुनील छेत्री ने किया।

पंजाब की टीम अब 12 फरवरी को कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी।