मुंबई, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि कृषि उपज के संवर्धन से किसानों के जीवन में गुणात्मक सुधार आएगा।
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से चावल के विपणन के लिहाज से उसका संवर्धन करने को कहा।
उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री शिंदे से कहना चाहता हूं कि चावल का उसके मुख्य विपणन बिंदु के रूप में संवर्धन करें। किसानों के विकास के लिए, उनकी उपज का संवर्धन महत्वपूर्ण है। इस तरह के बदलाव किसानों के जीवन में गुणात्मक सुधार लाएंगे।”
उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘‘हमारी आर्थिक साख को बनाए रखने के लिए सोने के भंडार को एक समय स्विट्जरलैंड स्थित बैंकों में जमा किया गया था, लेकिन भारत ने प्रगति की है और उन देशों से आगे निकल गया है जिन्होंने कभी हम पर शासन किया था।’’
उन्होंने कहा, “भारत वर्तमान में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अगले दो से तीन वर्षों में हम जर्मनी और जापान से आगे निकल जाएंगे।”