प्रधानमंत्री राज्यसभा में दो बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे

09_02_2023-pm_modi_1_23323598

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब बुधवार को दोपहर करीब दो बजे देंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा उच्च सदन में शुक्रवार को शुरू हुई और यह बुधवार को समाप्त होगी।

पीएमओ ने कहा, ‘‘करीब दो बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राज्यसभा को संबोधित करेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया था।

उन्होंने विश्वास जताया था कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 से अधिक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कम से कम 370 सीट पर जीत हासिल होगी।